डी.पी. देशमुख रिसाली : भिलाई निवासी रुक्मणी चतुर्वेदी को नई दिल्ली में कबीर कोहिनूर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान उनके सामाजिक कार्य, शिक्षण एवं घुरा शिल्प हस्तकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए अखिल भारतीय कबीर मठ सतगुरु आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू संस्थान द्वारा प्रदान किया गया.

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनी माता सम्मान से सम्मानित रुक्मणी को यह सम्मान नई दिल्ली स्थित 25 जनपथ भीम हाल डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष भारत भूषण, महंत डॉ. नानक दास, पूर्व केंद्रीय बोर्ड सदस्य भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया.

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महंत बालकनाथ महाराज सांसद अलवर, मुख्य वक्ता विश्व शान्ति दूत आचार्य डॉ. लोकेश मुनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अहिंसा विश्व भारती नई दिल्ली के अध्यक्ष सी आर चौधरी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे.
रूखमणी चतुर्वेदी की इस उपलब्धि पर कलापरम्परा के संपादक डॉ. डी पी देशमुख, के डी खरे, झालो चतुर्वेदी, दुर्गा बंजारे, केशरी भारती, नीता देशमुख, किशन लाल, अनिता कला, डेविड, विजय आदि ने बधाई दी.
