रायपुर : कांकेर के कोरर में दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चों की मौत के बाद रायपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने शनिवार को 40 आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

सोमवार को स्कूलों के बाहर और चौक चौराहों में ओवरलोड आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वह चालक जिन्होंने क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चों को बिठा रखा था, इनके ऊपर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है. सुबह से अब तक 50 आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
