रायपुर : पूर्व मंत्री व भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर पर हुई करोड़ों की चोरी के मामले में दुर्ग पुलिस ने चार आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 3 किलो सोना, 15 किलो चांदी के जेवर और 6 लाख रुपए नकद बरामद कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज राठी अपने परिवार के साथ पिछले रविवार की शाम से बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी मेें शामिल होने के लिए रायपुर गए थे. वहां से दूसरे दिन शाम को वापस लौटे. तो अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर करीब डेढ़ किलो सोना, 15 किलो चांदी के जेवर और 10 लाख रुपये नकदी पार कर दिया. जिसकी रिपोर्ट पद्मनाभपुर चौकी पुलिस में दर्ज कराई गई थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना का मास्टरमाइंड 40 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड नागपुर जेल में 12 साल सजा काट चुका है. आरोपी दुर्ग जिले की चोरी की चार-पांच घटनाओं में भी शामिल रहा है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.
