बालोद जिले के गुंडरदेही बस स्टैंड स्थित शौचालय बने हुए है जिसमें शौचालय में ही अवैध सट्टे का कारोबार बड़े जोरशोर से संचालित किया जा रहा है. इन सटोरियों को कोई भय तक नही है, इनके हौसले बुलंद है. जुआ-सट्टा ने कई सैकड़ों घर और जिंदगी बर्बाद हो रहे हैं. तहसील मुख्यालय में कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खुलेआम संचालित हो रहा है. ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि अब शहर में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है.

जानकारी के अनुसार गुंडरदेही के नया बस स्टैंड में बने शौचालय के आड़ में रोजाना लाखो रुपये का सट्टा का कारोबार किया जा रहा है, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया है. इसके अलावा नगर के कुछ होटलों, मोबाइल दुकानों, पान ठेलों तथा कपड़ा दुकानों में बैठकर जुआ व सट्टा का कारोबार किया जा रहा हैं. जिसमे कई रसूखदार भी शामिल हैं. गुंडरदेही शहर में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलाएं व बच्चे भी दिन-रात अंकों के जाल में उलझे रहते हैं. शहर के सभी वार्डों में जुआ-सट्टा का खेल खुलेआम खेला जा रहा है. अवैध सट्टे का कारोबार पुलिस के नाक के नीचे चला रहे हैं.
कोड वर्ड से चलता अवैध कारोबार अगर कोई युवा 22 नंबर लगाता है तो वह खाईवाल से जाकर कोड वर्ड में बता देगा. जिससे कोडवर्ड में काम होने से आसपास बैठे व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगती है.
