भिलाई : शनिवार के दिन खुर्सीपार में एक ऐसी वारदात हुई जिसने हड़कंप मचा दिया. यहां रहने वाले अमरदेव राय ने अपनी पत्नी देवंती राय सहित बड़ी बेटी वंदना सिंह, ज्योति राय व प्रीति राय पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बेटी की मौत हो गई और पत्नी व दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हत्या के बाद खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी अमरदेव राय को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने आरोपी अमरदेव राय ने जो खुलासा किया वह चौकाने वाला है.

दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने शनिवार को दोपहर बाद इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी बड़ी बेटी के लव मैरीज किए जाने से नाराज था दो साल पहले आरोपी की बड़ी बेटी वंदना सिंह ने पीछे सड़क पर रहने वाले अभिषेक सिंह नाम के युवक से लव मैरीज कर घर से चली गई. तब से अमर देवराय खुन्नस में था. कुछ दिनों से अमरदेव राय की पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी उसका पथरी का ऑपरेशन हुआ था. इस वजह से बड़ी बेटी वंदना सिंह को उसकी बहनों ने घर बुलाया.
करीब दो साल बाद वंदना सिंह अपने बच्चे के साथ मायके पहुंची. पिछले कुछ दिनों से वह मायके में ही रह रही थी. इस बीच दामाद का भी घर पर आना जाना लगा रहता था. इस दौरान अमरदेव राय गाड़ी लेकर गुजरात गया था. अमरदेव राय को जब उसकी बेटियों ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी को घर बुलाकर रखे है तो वह काफी नाराज हुआ. पत्नी व दोनों बेटियों की इस बात पर वह काफी नाराज हुआ लेकिन उसने अपने गुस्से को दबाए रखा.
आरोपी अमरदेव ने तीन दिन पहले की पूरी योजना बना ली थी. गुजरात से लौटने के बाद वह सामान्य ही रहा और इस बीच उसने अपने घर पर रखी तलवार को ट्रांसपोर्ट नगर से धार कराया. योजना के अनुसार अमरदेव राय शुक्रवार रात को चिकन लेकर घर पहुंचा. इसके बाद वंदना ने अपने पति अभिषेक को कॉल कर खाने पर बुला लिया शुक्रवार रात को सभी ने साथ बैठकर खाना खाया और इस दौरान दामाद भी घर पर ही था. रात को दामाद घर से चला गया और इधर घर के सभी लोग सो गए.
सुबह 3.30 बजे अमरदेव उठा और दूसरे कमरे से सो रहे पत्नी व अन्य बेटियों पर हमला करने पहुंचा. इस बीच पैर लगने से एक बेटी उठ गई और आरोपी ने ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान चीख पुकार मच गई. आरोपी ने यह नहीं देखा क्या हो रहा है जो मिला उसे मारना शुरु कर दिया. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंच गए. घटना के बाद आरोपी भागने लगा. इसी बीच पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया तलवार भी जब्त कर लिया है.
