हिंडेनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को पूरी तरह हिला कर रख दिया है. पिछले हफ्ते से अडानी को लगातार घाटा हुआ है वहीं दो दिन पहले अडानी ग्रुप के शेयर में बढ़ोतरी देखी गई थी और उसके साथ गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में टॉप-20 में फिर से शामिल हो गए थे.

लेकिन एक बार फिर से गुरुवार और अब शुक्रवार को अडानी ग्रुप को फिर से झटके लगने शुरू हो गए हैं. वास्तव में इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के वेटिंग में कटौती करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से कंपनियों के शेयरों में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. गौतम अडानी की नेटवर्थ में 55 हजार करोड़ रुपये यानी 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और वो दो दिनों में ही टॉप 20 से फिर से बाहर हो गए हैं.
