रायपुर : 24 फरवरी से होने जा रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए टेंट सिटी निर्माण का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर नारियल फोड़ा गया, मिठाइयां भी बांटी गई. यहां एक भव्य पंडाल लगेगा, जिसमें 13-14 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले दिनों राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल और तारिक अनवर आए थे. उन्होंने जो मार्गदर्शन दिया था, उसके आधार पर हम लोग काम आगे बढ़ा रहे हैं.

मुख्यमंत्री बघेल मंत्रियों और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ नवा रायपुर पहुंचे. वहां उन्होंने टेंट लगाने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विचार, रणनीति और देश की दिशा निर्धारित करने के लिए आयोजित इस मंथन महायज्ञ से जनकल्याण और भारत जोड़ने का संकल्प और अधिक मजबूत होगा. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री मोहम्मद अकबर, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, विनोद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
अधिवेशन के आखिरी दिन 26 फरवरी को पुरखौती मुक्तांगन मैदान में आम सभा होगी. लगभग 60 एकड़ में फैले मैदान में ही राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय संबंध, कृषि, सामाजिक न्याय, शिक्षा और रोजगार पर बात होगी. अधिवेशन मेें कांग्रेस वर्किंग कमेटी का चुनाव भी होगा.
बड़े नेताओं के ठहरने की व्यवस्था मेफेयर में
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत वरिष्ठ नेताओें के ठहरने की व्यवस्था नवा रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में है. राष्ट्रीय स्तर के दूसरे नेताओं को अलग-अलग होटलों में ठहराने का प्रबंध हो रहा है. प्रदेश पदाधिकारियोें को हाउसिंग बोर्ड के खाली फ्लैट में रोका जाएगा.
