नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसलों का ऐलान किया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट बढ़ाए जाने के ऐलान के साथ कई और बड़ी घोषणाएं भी की. आरबीआई ने एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने का एलान किया है जिसके जरिए लोगों को आसानी से सिक्के मिल सकेंगे. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत आरबीआई क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन को लगवाएगा.

ऐसे काम करेगी मशीन
गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया क्यू आर कोड के आधार पर काम करने वाले कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च करेगा. ये मशीनें पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 12 शहरों में लगाई जाएंगी. इन मशीनों से कोई भी कस्टमर अपने UPI ऐप से इस पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करके कॉइन निकाल सकेगा और ये उसके बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाएगा, जिस तरह आप एटीएम से बैंक नोट निकालते हैं, वैसे ही इससे कॉइन निकाल सकेंगे. इससे बाजार में सिक्कों की ज्यादा पहुंच बनेगी. इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर आरबीआई फिर सिक्कों के वितरण को इन मशीनों के जरिए करने की योजना आगे बढ़ाएगा. इसे लेकर बैंकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
भारत की विकास दर
देश की जीडीपी की ग्रोथ को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वास्तविक विकास दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है. बकौल दास, अप्रैल-जून 2023 तिमाही में यह 7.8 फीसदी पर पहुंच जाएगी जो पिछले वर्ष की समान में 7.1 फीसदी थी.
इसके अलावा जुलाई-सिंतबर में 5.9 फीसदी के मुकाबले 6.2 फीसदी, अक्टूबर-दिसंबर में 6 फीसदी और जनवरी-मार्च 2024 में इसके 5.8 फीसदी की गति से बढ़ने का अनुमान है. शक्तिकांत दास ने बताया कि भारतीय रुपया अन्य एशियाई मुद्राओं के मुकाबले ज्यादा स्थिर रही है. उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अब कुछ महीने पहले के मुकाबले बेहतर स्थिति में है लेकिन कई देशों में महंगाई दर अब भी लक्षित दायरे से बाहर बनी हुई है.
