राहुल गौतम राजनांदगांव- शराब कोचियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली नरेश पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चिखली शशांक पौराणिक द्वारा चौकी चिखली पुलिस की अलग अलग टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसके तहत 03 शराब कोचियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किए.

आरोपी 01 – सलीत यादव पिता कंश यादव उम्र 19 साल निवासी शंकरपुर ओपी चिखली राजनांदगांव से 45 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 8.1 लीटर कीमती 5400/- रू. जप्त किया गया.
- आरोपी संतोष वैष्णव पिता स्व. सुंदरदास वैष्णव उम्र 52 साल निवासी मोतीपुर रेल्वे क्रासिंग के पास पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव.
राधेलाल गेडाम पिता स्व0 दागोलाल गेडाम उम्र 52 साल निसी दीवानटोला वार्ड नं. 02 ओपी चिखली राजनांदगांव से 08 बोतल गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब माला 06 लीटर कीमती 3200/- रूपये एवं मोटर साइकल सीजी 08 एजे 3891 कीमती 25000/- रू. को
तथा 2 शराब कोचियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी
01. विजय कुमार साहू उर्फ पोकी पिता स्व. गैंदलाल साहू उम्र 36 साल निवासी मोतीपुर रेल्वे क्रासिंग के पास पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव से 18 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब 3240 एमएल कीमती 2160/- रू. तथा आरोपी मनीष झाडे पिता किशोर झाडे उम्र 22 साल निवासी मोतीपुर वार्ड न. 3 रविदास नगर ओपी चिखली राजनांदगांव से 19 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब 3420 एमएल कीमती 2280/- रू. कुल जुमला मात्रा 20.76 लीटर, जुमला कीमती 38040/- रू0 को जप्त कर आब. एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है.
