रायपुर : महानदी, इंद्रावती भवन के अलावा निगम-मंडल कार्यालयों के बाद अब प्रदेश के सभी मंत्रियों का निवास भी नये रायपुर में आकार लेने लगे हैं. जो नवा रायपुर के सेक्टर 24 में 6.50 एकड़ में बना है. मुख्यमंत्री हाउस का 80 प्रतिशत से अधिक काम अब तक पूर्ण हो गया है. कयास लगाया जा रहा है कि शेष काम जून तक पूरा कर लिया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसी साल शिफ्ट हो जाएंगे. सीएम हाउस की दीवारों पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप चित्र बनाए गए है.

निवास क्षेत्र में जन चौपाल और भेंट मुलाकात के लिए अलग डोम तैयार हो रहे हैं. कैबिनेट की बैठकों और बड़े कार्यक्रमों के लिए सुविधायुक्त हॉल बने हैं. मुख्यमंत्री निवास अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जहां सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
