
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. छात्र और स्कूल प्रबंधन अब एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
15 फरवरी से होंगे एग्जाम
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली हैं. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं की परीक्षा पांच अप्रैल को खत्म होंगी. 10वीं, 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे शुरू और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगा.
इस बात का भी ध्यान रहें
परीक्षा देने जाने से पहले छात्र सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें. इन नियमों की अनदेखी करने पर स्टूडेंट को परीक्षा में बैठने में मुश्किल आ सकती है.
एडमिट कार्ड इस तरह डाउनलोड करे-
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
इसके बाद ‘Pariksha Sangam’ टैब पर क्लिक करें.
अब ‘Schools’ पर जाएं – ‘Pre-exam activities’ – ‘Admit Card, Centre Material for Main Exam 2023’ पर क्लिक करें.
अब लॉगइन करने के लिए अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.