बाॅलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी के फंक्शन्स जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में हुए हैं. दोनों ने परिवार और करीबियों के बीच सात फेरे लिए. इस शादी की सबसे खास बात ये रही कि कियारा ने शादी के लिए लाल नहीं बल्कि गुलाबी रंग चुना. उन्होंने पंजाबी वेडिंग में भी लाल की जगह गुलाबी चूड़ा पहना.


7 फरवरी की रात कपल ने अपनी वेडिंग की खास फोटोज शेयर करते लिखा – ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हमें आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है’. फैंस लंबे समय से ‘शेरशाह’ फेम कपल को रियल लाइफ कपल के तौर पर देखना चाहते थे, फाइनली वो दिन आ गया.
सिड-कियारा की शादी में बॉलीवुड से जुड़े कई मेहमानों ने शिरकत की. इनमें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, एक्टर मनीष मल्होत्रा, अरमान जैन, शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत, जूही चावला और उनके हसबैंड जय मेहता, मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता, हेयर ड्रेसर अमित ठाकुर, वेडिंग फिल्म शूटर विशाल पंजाबी, म्यूजिक के लिए DJ गणेश, हरि और सुखमणि और जॉकी, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल जैसे सेलेब्स शामिल रहे.
