
अंधत्व निवारण के लिए जिले में चलाया जाएगा सघन जांच अभियान
राहुल गौतम राजनांदगांव – कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकृत करने कहा है. कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर सामाजिक अभिशाप है, समाज के लिए हर एक बच्चा महत्वपूर्ण है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करें. उन्होंने कुपोषित बच्चों को फोकस करते हुए दिन में तीन बार पोषण आहार और दो बार प्रोटीन युक्त नाश्ते देने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए शीघ्र ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर आवश्यक दवाइयां व अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा. बच्चे को केला, अंडा, अंकुरित अनाज, फल उपलब्ध कराने कहा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्ययोजना निर्धारित की गई है.
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अंधत्व निवारण के लिए जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. नेत्र से संबंधित रोगी की पहचान कर उनके समुचित उपचार के लिए कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि जिलेभर में आंख से संबंधित बीमारी के मरीजों का चिन्हांकन कर उनके उपचार की व्यवस्था करें. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए और अधिक प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. स्कूलों, महाविद्यालयों के साथ-साथ सभी शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के भीतर धूम्रपान व तंबाकूयुक्त पदार्थों की बिक्री पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध जब्ती के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि इसके तहत अब तक जिले भर में कार्रवाई की जा रही है. अब आने वाले समय में और अधिक कड़ी कार्रवाई करते हुए तंबाकू नियंत्रण पर अंकुश लगाया जाएगा. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपनी सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करें.
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे.