बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी कर ली. बीजापुर में सीआरपीएफ 85 बटालियन मुख्यालय मे पदस्थ जवान विनय उर्फ बीनू जो केरल के निवासी है जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गाली मारी है. जवान विनय तीन दिन पहले ही छुट्टी से कैंप लौटा था. खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान बैरक की ओर दौड़े तो वहां बीनू खून से लथपथ पड़ा था. उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जवान के खुदकुशी करने का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है. सूचना मिलने पर पुलिस और अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, केरल के चित्तूर, पालकड निवासी बीनू एम (37) पुत्र मणिकान सीआरपीएफ 85 वीं बटालियन हेडक्वाटर में पदस्थ था.

