भिलाई : पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा के दिशा-निर्देश में एवं अन्य पर्यावरण प्रेमियों समूह के द्वारा जैसे ऑक्सीजन ग्रुप दुर्ग, मिशन 100 करोड़ पौधारोपण भिलाई, मास्टर एथलेटिक्स समूह भ, वृक्ष मित्र दुर्ग, पर्यावरण संदेश, मयारू समूह, एक पेड़ एक जिंदगी समूह भिलाई, मॉर्निंग वॉक समूह दुर्ग, स्वच्छता अभियान टीम भिलाई, स्वच्छता जनकल्याण सोसाइटी भिलाई ,आदि समूह के सहयोग से अपने स्वयं के लागत से निर्मित नर्सरी से निशुल्क पौधा उपलब्ध कराकर विगत वर्ष 10,000 से अधिक पौधे नि:शुल्क वितरण, रोपण एवं पूरे भिलाई नगर एवं नगर निगम भिला, नगर निगम रिसाली के आसपास क्षेत्रों में अनवरत् 152 सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाने का उत्कृष्ट कार्य हेतु पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई को उद्यान विभाग एवं नगर सेवाएं विभाग बीएसपी द्वारा 5 फरवरी 2023 फ्लावर शो के अवसर पर सम्मानित किया.

इसके लिए संरक्षक बालूराम वर्मा ने अपने सभी पर्यावरण मित्रों एवं विभागों के प्रति आभार व्यक्त किए हैं साथ ही साथ आगामी दिनों में भी इस प्रकार सहयोग की आकांक्षा व्यक्त किए हैं ताकि पूर्व की भांति यह कार्य अनवरत जारी रख सकें.
