कोरबा : कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक छात्रा अपनी डॉगी की मौत के बाद से परेशान थी जिस कारण उसने भी खुदकुशी कर ली. उसने कुत्ते के बेल्ट से ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है. बताया गया है कि उसका दोस्त भी कुत्ते की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहरा रहा था.

जानकारी के अनुसार रामपुर के सिंचाई काॅलोनी में रहने वाली ऋचा सोंधिया (20) रायपुर में रहकर DCA की पढ़ाई कर रही थी. उसकी मां दुर्ग राजस्व विभाग में चपरासी के पद पर काम करती है. बताया गया कि ऋचा ने कुछ समय पहले अनिकेत मिश्रा के साथ मिलकर 40 हजार रुपए में कुत्ता खरीदा था. ऋचा उससे बहुत प्यार करती थी. रायपुर में भी उसने कुत्ते को अपने साथ रखा था. इस बीच छुट्टी होने के कारण वह घर आ गई थी. साथ में कुत्ते को भी अपने साथ ले आई थी. इस बीच एक हफ्ते पहले कुत्ते की मौत हो गई. वह अचानक बीमार हो गया था. ऋचा ने उसे डॉक्टर को भी दिखाया था. फिर भी ठीक नहीं हुआ. बस इसी घटना के बाद से ऋचा दुखी रहने लगी, वह दिन-भर रोती रहती थी, वहीं उसका दोस्त अनिकेत उसे परेशान करता था. कहता था कि तुम्हारे चलते ही कुत्ते की मौत हुई है और उसे फोन पर बुरा-भला कहता रहता था.
दुखी ऋचा ने रविवार को दोपहर में घर पर फांसी लगा ली. उसकी मां नहा रही थी उसे पता ही नहीं चल सका और ऋचा ने अपने कुत्ते के बेल्ट को ही फंदा बनाया और फिर उसी फंदे पर झूल गई. कुछ देर बाद जब छात्रा की मां दुर्गा वापस निकली, वह अपनी बेटी की लाश देखी. दुर्गा की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. घटना को लेकर ऋचा की मां दुर्गा ने बताया कि मेरी बेटी की मौत का जिम्मेदार उसका दोस्त है. वो बहुत परेशान करता था. गंदा-गंदा कहता था. डॉगी भी मर गया, उसके कारण मेरी बेटी दुखी रहती थी. वही इलाज कराने भी ले गई थी. इसके बाद मेरी बेटी उसी के पट्टे को अपने साथ रखकर सोया करती थी. रात भर रोने से उसकी आंखें भी सूज गई थी. मेरी बेटी के साथ बहुत गलत हुआ है. पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई. अब सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
