कांकेर : कांकेर जिले के अंतर्गत भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के साल्हे में एक पिता की हैवानियत सामने आई है. जहां आरोपी पिता ने शराब के नशे में पत्नी पर शक होने के चलते अपनी 2 वर्षीय मासूम बच्ची को पटक-पटक के मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला भी कर दिया. इस हमले में आरोपी की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम साल्हे मे हैवान बाप ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की पटक-पटककर हत्या कर दी है. दरअसल पति अपने पत्नी पर शक करता था और आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था. बीती रात भी पति शराब के नशे में था और घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा.
इसके बाद आरोपी आवेश और नशे में आकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. साथ ही आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर किया है. जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गई है. पत्नी को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है. महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले की जांच में जुट गई है.
