भिलाई : भिलाई की युवती ने दिल्ली के लड़के को मैट्रिमोनी साइट से पसंद करके शादी की. उसके साथ सात जन्म बिताने का वादा किया, लेकिन लड़के ने उसे धोखा दिया. लड़के ने लड़की की आपत्तिजनक फोटो, वीडियो बनाई. उसके बाद घर से रुपए लाने की डिमांड करने लगा. जब उसे रुपए नहीं मिले तो उसने उन फोटो, वीडियो को लड़की के रिश्तेदारों के यहां भेज दिया.

युवती ने भिलाई नगर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि मैट्रिमोनी साइट पर उसने एक लड़का पसंद किया था. वो लड़का दिल्ली का था. उन दोनों की शादी दिल्ली में ही हुई. लड़की कुछ दिनों तक दिल्ली में लड़के के साथ रही. इस दौरान लड़के ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली.
इसके बाद उन फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लड़की से रुपए लाने की डिमांड करने लगा. लड़की ने रुपए लाने में असमर्थता जताई तो उसने उसे पैसे लाने के लिए मायके भेज दिया. जब युवती रुपये नहीं लाई तो आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं उसने फोटो वीडियो को लड़की के परिवार और रिश्तेदारों और पहचान वालों के पास भेज दिया. इसके बाद पीड़िता ने भिलाई नगर थाना में इसकी शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और फोन पर आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने दिल्ली एक टीम भेजेगी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजेगी.
