छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दिनदहाड़े एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी. बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष की हत्या का मामला आया है. माओवादियों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की कुल्हाड़ी और चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि, नीलकंठ अपनी साली की शादी की तैयारी करने गांव गए हुए थे। वहां अचानक पहुंचे माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया आज दोपहर माओवादियों की संख्या करीब 5 से 7 की संख्या में माओवादी इनके घर पहुंच गए. फिर परिवार वालों के सामने ही नीलकंठ की बेदम पिटाई की और बाद कुल्हाड़ी और चाकू से मार डाला. फिर सारे नक्सली जंगल की तरफ लौट गए। हालांकि, इस संबंध में अब तक अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

