भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बड़े बदलाव का ऐलान किया है. अब उम्मीदवारों को पहले एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) यानी रिटन टेस्ट देना होगा. अभी CEE सबसे बाद में लिया जाता है. सेना की ओर से कई न्यूज पेपर्स में एनरोलमेंट प्रोसेस में बदलाव की घोषणा करने वाले विज्ञापन प्रकाशित किए गए थे.

सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में विज्ञापन दिए गए हैं. हालांकि सूत्रों ने बताया कि इस बाबत अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
क्यों करना पड़ा बदलाव? बदलाव इसलिए करना पड़ा, क्योंकि इससे भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा. सूत्रों ने कहा, ‘‘अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मैडीकल जांच और CEE के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था. अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है.
