अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. अंबिकापुर शहर से लगे एनएच- 43 पर तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर का रौंद दिया है. सड़क किनारे सो रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. सोते हुए श्रमिको के कार से कुचल जाने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. घटना अंबिकापुर से लगे लुढ़की घाट की है. जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे-43 में लुचकी घाट के पास पुलिया बनाने का काम चल रहा है.

घटना के बाद घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस हादसे में शामिल गाड़ी को जप्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
