
भिलाई- पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ड्रीम सिटी के पास विश्वबैंक कॉलोनी भिलाई-3 निवासी सागर भोई शनिवार की रात को अपनी स्कूटर से बाजार की कुछ सामान लेने निकला था. रात करीब 8:30 बजे वह ड्रीम सिटी के पास पहुंचा था. तेज रफ्तार बोलेरो सवार वाहन ने स्कूटर सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में युवक की मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद वह घटना स्थल से फरार हो गया. घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बोलेरो चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से घायल सागर भोई को अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि अत्याधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रात को शव मरच्यूरी में रखवा दिया. आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंपा दिया जाएगा. इधर पुलिस ने घटना स्थल पर लोगों से पूछताछ की है. वहीं स्कूटर को ठोकर मारने वाले बुलेरो चालक की तलाश की जा रही है.