
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिले के बालोद और दल्लीराजहरा स्टेशन का उन्नयन किया जाएगा. दोनों स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी. वाहनों की पार्किंग और यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा विकसित की जाएगी. रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना बनाई है. स्कीम के तहत इन दोनों स्टेशन को विकसित करने के लिए रेलवे करीब 5 करोड़ रुपए खर्च करेगा. रेलवे स्टेशन में क्या जरूरी बदलाव करना है, इसे लेकर सर्वे किया जाएगा है.
स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने के अलावा पानी निकासी के लिए जरूरी व्यवस्था की जाएगी. मुफ्त वाई-फाई, इंटरनेट सेवा संबंधित काम होंगे. महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग- अलग पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाया जाएगा. स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए अच्छी दृश्यता के साथ स्टेशन का नाम एलईडी आधारित किया जाएगा. यात्रियों को सुविधा देने के लिए ही सभी काम होंगे. बालोद, दल्लीराजहरा व भानुप्रतापपुर के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा.
स्टेशन पर यात्रियों की संख्या, ट्रेनों की आवाजाही को देखते हुए जरूरी सुविधाओं पर चर्चा की जाएगी. स्टेशन को संवारने के लिए मास्टर प्लान बनेगा. पूरा प्लान प्राइवेट कंसल्टिंग कंपनी तैयार करेगी. जिसके बाद प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा. केंद्र सरकार ने इस स्कीम के तहत देशभर में 1275 स्टेशनों को चिन्हांकित किया है. अब योजना के तहत क्या-क्या काम होगा, इसके लिए सर्वे किया जाएगा. इसके अलावा मास्टर प्लान बनेगा.