भिलाई- भिलाई स्टील प्लांट ने आज सुबह सिविक सेंटर में स्थित चर्चित मिराज सिनेमा हाल को सील कर दिया गया है. मिराज सिनेमा पर बड़ी कार्रवाई की है. बीएसपी इंपोर्समेंट यूनिट की टीम ने आज सुबह पहुंचकर मिराज सिनेमा को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि मिराज सिनेमा प्रबंधन द्वारा बीएसपी को 6 करोड़ 92 लाख बकाया था, 8 लाख 24 हजार रुपए हर माह किराया था, जिसे मिराज सिनेमा द्वारा जमा नहीं किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. कई सालों से विवाद चल रहा था. कोर्ट तक मामला पहुंच चुका है. बकाया राशि न देने पर बीएसपी ने बड़ी कारवां करते हुए पूरे सिनेमा हॉल, जिम आदि को सील कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मिराज सिनेमा प्रबंधन ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का 6 करोड़ 92 लाख का भुगतान नहीं किया है. इसके अलावा अतिरिक्त लगभग 9 लाख रुपए का भुगतान भिलाई इस्पात संयंत्र को करना था. इस मामले को लेकर न्यायालय में भी प्रकरण विचाराधीन था. न्यायालय व बीएसपी के पदा न्यायालय में भी मिटाज सिनेमा प्रबंधन केस हार चुका है. इसी भुगतान को लेकर आज सुबह भारी पुलिस बल की उपस्थिति में इंफोर्समेंट विभाग ने मिराज सिनेमा परिसर के सभी यूनिट्स को सील कर दिया है.