120 करोड़ की लागत की अनुमान
जगह का चिन्हांकन होने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन के पास भेज दिया जाएगा
भिलाई- रिसाली नगर निगम की रहवासियों की पानी की समस्या के निराकरण के लिए और लोगों को दोनों टाइम पानी उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है. रिसाली नगर निगम अपनी खुद का 30 एमएलडी का फिल्टर प्लांट तैयार करेगा. इसके तैयार होने से पेयजल आपूर्ति को लेकर भिलाई निगम से निर्भरता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. निगम की इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है. इस 30 एमएलडी फिल्टर प्लांट बनाने के लिए जगह का चिन्हांकन होते ही प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन के पास भेज दिया जाएगा. यह कार्य अमृत मिशन-2 के अंतर्गत किए जायेगा. इस फिल्टर प्लांट को तैयार करने के लिए करीब 120 करोड़ रुपये की खर्च होने की अनुमान है. इसके अलावा निगम क्षेत्र में आवश्कता के अनुसार पाइप लाइन बिछाने का भी कार्य किया जाना है.
भिलाई नगर निगम के 66 एमएलडी से रोजाना 11.95 एमएलडी पानी रिसाली निगम को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके बदले रिसाली निगम हर माह 4.32 रुपए प्रति किलो लीटर के हिसाब से भुगतान करता है. लेकिन वर्तमान में उपलब्ध कराए जाने वाले पानी से एक टाइम ही जलापूर्ती हो पा रही है, जो रिसाली के लोगों कें प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं है. इसके चलते अमृत मिशन फेज 2 पर काम शुरू हो गया है. ताकि जलापूर्ति के लिए रिसाली आत्मनिर्भर बन सके और भिलाई निगम से पानी के एवज में ली जा रही राशि का अन्य प्रायोजन में इसका उपयोग किया जा सके.
निगम की जलकार्य शाखा अधिकारी अखिलेश गुप्ता के अनुसार अमृत मिशन योजना के तहत् भविष्य में पानी की जरूरत के हिसाब से प्लान तैयार किया जा रहा है. रिसाली निगम की 30 साल बाद होने वाली आबादी के हिसाब से जल प्रदाय की योजना तैयारी की गई है. इसके लिए प्रतिदिन 3 करोड़ लीटर पानी की व्यवस्था कराया जाएगा.
रोहित देवांगन कमिश्नर नगर निगम रिसाली- अमृत मिशन 2 में 30 एमएलडी का नया फिल्टर प्लांट तैयार करने की योजना की गई है. जगह की उपलब्ध्ता होने पर प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा. इसके बनने से लोगों को पेयजल की समस्या से छुटकारा मिलेगा.