भिलाई : भिलाई भाजपा अध्यक्ष ब्रिजेश बिचपुरिया ने अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है. कार्यकारिणी में 43 पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं मंडल अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी गई है. जिला कार्यकारिणी को लेकर बीते एक महीने से भाजपा कार्यकर्ताओं को इंतजार था. योगेंद्र सिंह व प्रेमलाल साहू को महामंत्री बनाया गया है. स्वीटी कौशिक को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार उन लोगों को जगह दी गई है जो पार्टी के लिए काम करने वाले नेता है.
उपाध्यक्ष शिव सागर मिश्रा, राम कुमार राणा, मिथिला खिचरिया, रेखराम बंछोर, मनीष अग्रवाल, अमर सोनकर, महेश वर्मा को बनाया गया है. संदीप अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. जिला मंत्री बिजेंद्र सिंह, दिलीप पटेल, उपासना साहू, कीर्ति नायक, के. गणपति, विजय जायसवाल तथा जय प्रकाश यादव को बनाया गया है. विजय शुक्ला को जिला कार्यालय प्रभारी, राजेंद्र सिंह को सह प्रभारी, संजय सिंह व बसंत प्रधान को प्रवक्ता, रमेश दादर साहू को जिला मीडिया प्रभारी, रंजीत सिंह (राजा) को सह प्रभारी, रवि कश्यप को जिला इंटरनेट मीडिया संयोजक, सात्विक तिवारी को सह संयोजक, भरत भंवनानी को जिला आइटी सेल संयोजक, सौरभ साहू को सह संयोजक बनाया गया है.
वहीं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष – अमित मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष – स्वीटी कौशिक, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष – मोहन देवांगन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष – सुंदर लाल साहू, अजा मोर्जा जिला अध्यक्ष – द्वारिका चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष – शमीम अहमद को बनाया गया है. प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है. विधि प्रकोष्ठ-बृजेंद्र गुप्ता, आर्थिक प्रकोष्ठ – राजेंद्र श्रीवास्तव, एनजीओ प्रकोष्ठ – प्रकाश गेडाम, चिकित्सा प्रकोष्ठ – डा. प्रदीप चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ – राजेश गुप्ता, मछुवारा प्रकोष्ठ – छोटे लाल चौधरी, शिक्षा प्रकोष्ठ – जेपी गणगौरकर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ – मनोज तिवारी, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ – दीपक रावना को बनाया गया है.
ये बने मंडल अध्यक्ष
भिलाई पूर्व मंडल – गजानन बंछोर, भिलाई पश्चिम मंडल – तिलक राज, रिसाली मंडल – शैलेंद्र शेंडे, खुर्सीपार मंडल -एसएन सिंह, जामुल मंडल – जोगेश्वर सोनी, कैंप मंडल – अशोक गुप्ता, वैशाली नगर मंडल – विजय शुक्ल, सुपेला मंडल – रुप राम साहू, चरोदा मंडल – सुषमा जेठानी, कुम्हारी मंडल – राजू निषाद को बनाया गया है.