गुरुवार की शाम आसमान में एक रहस्यमयी रोशनी दिखाई पड़ी. इसे देख लोगों में कौतूहल छा गया. छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर जिसने भी इसे देखा वह आश्चर्यचकित हो गया. आसमान में रोशनी ट्रेन जैसी दिखाई पड़ रही थी. किसी ने इसे सरिया तो किसी ने सैटेलाइट बताया. खगोलीय घटना को मोबाइल व कैमरे में कैद भी किया गया.
आसमान में एक तीरनुमा प्रकाश पुंज पश्चिम से पूर्व की ओर तेजी से जाता हुआ दिखा. इसके बाद लोगों में यह जिज्ञासा का विषय बन गया. लोगों ने अपने मोबाइल से इस नजारे को कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल किया. इस रोशनी को कोई रेल जैसा बता रहा था तो कोई लाइट की राड समझ रहा था. कुछ मिनट तक लोग आसमान में नजर गड़ाए रहे. फिलहाल इसे लेकर प्रशासन या किसी खगोलविद् की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है.