नई दिल्ली : गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. नए दर लागू होने के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी.
बता दें कि अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. कंपनी की ओर से कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है. वहीं, दिसंबर में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में दाम बढ़े
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन महेता ने यह साफ किया कि दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात में लागू नहीं होगी. नई दरें मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत अन्य बाजारों के लिए हैं. जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि नई कीमतें शुक्रवार सुबह से प्रभावी होंगी.