रायपुर : रायपुर के भनपुरी के उरकुरा इलाके में गुरुवार देर रात एक मैजिक पेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई जिससे महिला कर्मचारी झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास कुछ लोगों के घर और दूसरे कमर्शियल गोदाम थे. वहां से भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई और पुलिस एवं फायर टीम को खबर दी.
मैजिक पेंट हाउस में लगी आग इतनी भयावह थी कि दो किलोमीटर दूर से ही लपटे दिखाई दे रही थी. फायर ब्रिगेड की टीमें देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही. करीब 4 से 5 घंटे तक यहां राहत बचाव का काम किया गया. देर रात तक फायर सेफ्टी कूलिंग का काम भी करती रही ताकि आग और न बढ़े. मौके पर 4 दमकल वाहनों को काम पर लगाया गया था. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.