प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने जो बजट प्रस्तुत किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश ताम्रकार ने कहा कि बजट में 7 लाख की राशि से टैक्स से छूट प्रदान किया गया है यह अत्यंत प्रशंसनीय है इससे गरीब वर्ग ,मध्यमवर्ग तथा लघु कुटीर उद्योग चलाने वाला वर्ग को भारी राहत मिलेगी. यह बजट उन सभी वर्ग के लिए उत्तरोत्तर प्रगति दायक बजट है. टैक्स का बोझ कम करके सभी वर्ग को लाभान्वित किए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 79000 करोड़ का आवंटन इस योजना में दिया गया है. जो कि अत्यंत प्रशंसनीय है. इससे गरीब व मध्यम वर्ग जो मकान नहीं बना पाते सर छुपाने की जगह नहीं होती उन सभी का सपना साकार करते हुए प्रधानमंत्री आवास सौंपने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. किसानों को उच्चतम लाख के दृष्टिकोण से सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. 2,00,000 करोड़ की राशि किसानों के लिए दिया जाना है. जिससे किसानों को लाभ होगा स्टार्टअप योजना से कृषक वर्ग को जोड़ने से युवा उद्यमी को प्रोत्साहित करेंगे जिसका लाभ किसान वर्ग को मिलेगा पशुपालन मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा देने से किसानों को लाभ होगा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री सीतारमण बधाई के पात्र हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुमक्कड़ जाति जैसे भील, बंजारा व अन्य जाति जो घूम घूम कर जीवन यापन करते हैं. उनके सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए एक बोर्ड की स्थापना करने का प्रस्ताव पास किया गया यह अत्यंत प्रशंसनीय है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था समाज के अंतिम छोर में जीवन यापन करने वाला समाज का उत्थान होना चाहिए. तभी हम एक समृद्ध समाज की कल्पना या समृद्ध राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की इन शब्दों को जीवन में डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बोर्ड की गठन का प्रस्ताव पास किया इसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री सीतारमण ने किसानों, गरीबों ,मध्यमवर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बजट प्रस्तुत किया है.