कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पटियाला जेल से रिहाई का इंतजार हो रहा है. एक बुजुर्ग शख्स की हत्या के मामले में सिद्धू को सजा सुनाई गई थी. 1988 में एक कार पार्किंग को लेकर 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से मारपीट की वजह से उनकी मौत हो गई थी. साल 2022 की मई माह में नवजोत सिंह सिद्धू ने सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें जेल दाखिल कराया गया था. रिहाई के बाद कांग्रेस में सिद्धू का अब पहले जैसे जलवा रहेगा या नहीं, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. पंजाब के सियासी गलियारों में अब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से बाहर आने की अटकलें लगाई जा रही है. सूत्रों की माने तो जेल से 51 कैदियों को रिहा किए जाने की एक सूची में एक नाम नवजोत सिंह सिद्धू का भी है.
बताते है कि विरोधियों के ऐन टाइम पर भांजी मार देने से हाल ही में गणत्रंत दिवस 26 जनवरी को उन्हें रिहा करने की कवायद पर पानी फिर गया था. अब एक बार फिर कयास लगाए जा रहे है कि उनकी रिहाई 3 फरवरी को हो सकती है. बताते है कि कोर्ट में दायर एक अर्जी में फैसले का इंतज़ार है. उनकी रिहाइ के प्रयास जोरो पर है. इन दिनों पटियाला जेल में सजा काट रहे सिद्धू की रिहाई को लेकर आप पार्टी भी काफी नरमी दिखा रही है.
उनके समर्थकों में जहां खुशी की लहर नजर आ रही है वहीं पार्टी के कुछ नेताओं ने फिर उन्हें निपटाने के लिए कमर कस ली है. कांग्रेस की हार के लिए सिद्धू को लगातार जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है माना यह भी जा रहा है कि सिद्धू की कांग्रेस में वापसी का विरोध हो सकता है. जबकि सिद्धू समर्थक दावा कर रहे है कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद भी दे सकती है. हाल ही में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के नजर आई थी. इस दौरान उनकी प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.