रायपुर : राज्य में ठग साइबर ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. एक बार फिर साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का मोबाइल हैक कर ढाई लाख की ठगी कर ली. आरोपियों ने इसके लिए पीड़ित के मोबाइल पर एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड करवाया था. विधानसभा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

हाउसिंग बोर्ड कालोनी दोदेखुर्द में निवासी शिवशरण गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की दोपहर फ्रिज रिपेयर के लिए कस्टमर केयर 18002081800 पर फोन किया था. इसके बाद प्रार्थी के पास दूसरे नंबर से फोन आया फोन धारक ने खुद को कस्टमर केयर का होना बताया. उसने अपना नाम मनीष शर्मा बताया.
फोन धारक ने फोन पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया. फिर उसने दो रुपये डालने के लिए कहा. प्रार्थी ने दो रुपये डालने का प्रयास किया. लेकिन नहीं गया. उसके कुछ देर बात खाते से पहले 49, 862 रुपये कट गए. फिर 49, 861 रुपये कट गया. इसके बाद प्रार्थी ने उस नंबर पर फोन कर पैसे कटने की बात कही. ठग ने कहा गलती से कट गया है. दूसरे दिन 10 बजे तक पैसा वापस आ जाएगा. इसके बाद 25 हजार, फिर 25 और 10 हजार सहित कुल दो लाख 49 हजार 723 रुपये कट गए.
