नफ़रत से दीवारे तोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा अभियान के तहत
घुमका ब्लॉक मे दूसरा दिन पद यात्रा ग्राम जोगी दल्ली, भैसातरा,कुंवार झोरकी, कलेवा तक चली
डोंगरगढ़- विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम जोगीदल्ली से पदयात्रा हाथ से हाथ जोड़ो नफरत के दीवारे तोड़ो, अभियान शुभारंभ हुआ तत्पश्चात ग्राम भैंसातरा ,कुंवारझोरकी और कलेवा तक पदयात्रा चली. पदयात्रा की अगुवाई कर रहे डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से भूपेश बघेल सरकार के चार साल के विभिन्न योजनाएँ गांव गांव मे चल रही है. नरवा,गरवा, घुरवा,बाड़ी योजना , छत्तीसगढ़ नहीं पूरे भारत में एक विशेष पहचान दिलाई है किसानों को साथ लेकर चलने वाली यह पहली सरकार है जो हर योजना को संचालित कर रही है.


किसानों के चहेरा मे ख़ुशी झलकती है मुख्य्मंत्री की देन : हर्षिता स्वामी बघेल
हर्षिता स्वामी बघेल जिला पंचायत सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन के सपने दिखाकर लोगों के साथ छल किया है. अच्छे दिन आएंगे 100 दिन में महंगाई कम होगी क्या महंगाई कम हुई उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने किसान हितैषी सरकार है आज किसानों के चेहरों पर खुशियां झलकती है वह माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की देन है.

पदयात्रा के दौरान विधायक भुनेश्वर बघेल, घुमका पद यात्रा प्रभारी भागवत साहू, हर्षिता स्वामी बघेल जिला पंचायत सदस्य, नलिनी मेश्राम प्रदेश कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनलाल यादव, सुरेश सिन्हा, दामिनी साहू जनपद सदस्य, तूल दास साहू जनपद सदस्य, गीता लाल वर्मा, फूलमती साहू, सुरुचि, जान जागेश्वरी, विशाखा कोसरे, देवकी चंदेल तारकेश्वरी वर्मा, संगीता वर्मा, शशि कला वर्मा, हेमलता वर्मा, गोदावरी शान, गीता शान, हंसा सिन्हा, द्रोपती साहू, पार्वती साहू, मंथीर साहू, कल्पना साहू सौरभ वैष्णव, प्रदीप वर्मा, चंद्रेश वर्मा,लेख राम नागपुरे, आशीष वर्मा, यादराम, सेवन वर्मा, चंद्र कुमार वर्मा, टीकम पटेल, उमराव वर्मा, गंभीर साहू, रमेश साहू ,शिवकुमार, उमराव वर्मा,बद्री सिंह राजपूत, कमल बंजारे,रुपेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे. उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू मिडिया प्रभारी ने दी.
