जशपुर : जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने बहुत ही निर्मम तरीके से अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रामजीवन केरकेट्टा (27 वर्ष) है.


पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को जिले के काडरो सुखबासुपारा गांव के कपिल केरकेट्टा ने FIR दर्ज करवाई कि उसके बड़े पिता सुखीराम केरकेट्टा की हत्या उसके बेटे रामजीवन ने ही कर दी है. उसने कहा कि वो सुखीराम की देखभाल करता था. वे कुछ दिन पहले साइकिल से गिरकर चोटिल हो गए थे. 29 जनवरी को भी रोजाना की तरह वो उन्हें खाना देने जा रहा था उसी समय रामजीवन हड़बड़ाते हुए घर से बाहर निकल रहा था.
आरोपी ने कपिल से कहा कि मैंने अपने पिता सुखीराम की हत्या कर दी है. कपिल तुरंत कमरे में गया, तो देखा कि उसके बड़े पिता का शव कमरे में पड़ा हुआ है. उनकी छाती पर चोट का निशान दिख रहा था. उसने बताया कि रामजीवन हमेशा अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांगता रहता था और पैसा नहीं देने पर मारपीट करता था. यहां तक कि इलाज के लिए जमा पैसा भी मांग रहा था.
घटना वाले दिन भी आरोपी अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था. जब पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बेटे ने गुस्से में आकर पिता के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को उसके गांव काडरो सुखबासुपारा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
