भिलाई : भिलाई चरोदा निगम कार्यालय के सामने सोमवार की रात को एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. नेशनल हाईवे से शांति नगर की ओर जा रहे एक कार चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा. जिससे उसकी कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक एगरोल व फल के ठेले को उड़ा दिया.

बता दें घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित पुरानी भिलाई थाना में इसकी खबर पहुंची तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. एगरोल का ठेला लगाने वाले को मामूली चोट आई है. जानकारी के अनुसार भिलाई-3 कन्या शाला के पास किराये में रहने वाला ट्रांसपोर्टर रवि यादव सोमवार की रात करीब आठ बजे अपनी कार क्रमांक सीजी-07 बीडी 8519 से अपने घर जा रहा था. उसके परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी कि रवि यादव को मिर्गी का दौरा पड़ता है. इसलिए पुलिस ने आशंका जताई है कि घर जाते समय उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा होगा और उसके चलते ये घटना हुई.
इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों को लगा कि चालक रवि यादव ने शराब पी रखी है, जिसके कारण उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसके चेहरे और शरीर पर चोट लगी है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे भीड़ से छुड़ाया.
