
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में सोमवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. सोमवार दोपहर बाद पेशावर शहर की एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ. इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई और 158 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसमें से 90 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार मस्जिद में नमाज के दौरान 550 के करीब लोग मौजूद थे. धमाके के बाद मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया. जिसके मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की जानकारी सामने आते ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बचाव अधिकारियों ने आत्मघाती धमाके की पुष्टि की है. पाकिस्तान की मशहूर डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ, जब शहर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी.
पाकिस्तानी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में 29 लोगों की जान चली गई है. इसमें पुलिसवालों की भी मौत हुई है. 158 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके के बाद इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.
फिलहाल पाकिस्तान आर्मी ने इलाके की घेराबंदी की है. बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का दफ्तर भी है. इससे पहले 4 मार्च, 2022 को पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान 63 लोग मारे गए और 196 अन्य घायल हो गए थे.