
ओडिशा– ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई. अज्ञात हमलावरों ने ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर उनके सीने में गोली मारी. जानकारी के मुताबिक, हमलावर पुलिस की वर्दी में थे. इसलिए कोई पहचान नहीं पाया. पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी है. इलाके को सील किया जा रहा है. हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास पर फायरिंग में पुलिस ASI गोपाल दास शामिल है. उप-निरीक्षक गोपाल दास को गांधी चौक में तैनात किया गया था. ASI गोपाल दास ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से मंत्री नबा दास पर गोली चलाई है. एडिशनल एसपी गुप्तेश्वर भोई ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है. मंत्री नबा दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.