
रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) उदयन बेहार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में चाकूबाजो पर प्रभावी अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया है. राजेश्वर उर्फ सोमू निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र-24 साकिन वार्ड क्र.07 कंडरापारा नेवरा को गिरफ्तार किया है.
मुखबीर सूचना मिलने पर दो व्यक्ति आम जगह में हथियारनुमा चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले आम लोगों को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है कि उक्त सूचना पर पुलिस पार्टी गवाहान लेकर तस्दीक हेतू रवाना होकर मुखबिर के बताये जगहो पर पहुंचने पर अपने अपने हाथ में आरोपियो द्वारा एक- एक चाकुनुमा हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले आम लोगो को डरा- धमकाकर भयभीत कर रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम छगन निषाद एवं राजेश्वर उर्फ सोमू बताया जिसकी समक्ष गवाहान तलाशी लेने पर एक- एक नुकीला धारदार हथियारनुमा बटनदार चाकू रखना पाया गया, उक्त चाकू रखने के संबंध में नोटिस देकर चाकू रखने के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जिन्होने कोई कागजात नही होना नोटिस में लिखित में दिया गया जिसे गवाहो के समक्ष आरोपीगणो के कब्जे से एक-एक धारदार हथियार नुमा बटनदार चाकू को पृथक-पृथक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया .
आरोपी: आरोपी छगन और राजेश्वर उर्फ सोमू निषाद को उक्त कृत्य अपराध सदर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया है.