
अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को शेयर बाजार में तगड़ा झटका लगा है. अडाणी समूह के शेयर में शुक्रवार को 20 फीसदी की गिरावट रही. हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने खुले तौर पर उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह पर स्टॉक हेरफेर और धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया था. हालांकि अडानी ग्रुप ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट
कंपनी पर लगे आरोप के बाद डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. अडानी टोटल गैस के शेयर 19.65 फीसदी, अदानी ट्रांसमिशन 19 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 15.50 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज 6.19 फीसदी गिरे. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 5.31 फीसदी, अदानी विल्मर 5 फीसदी और अदानी पावर 4.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
अडानी समूह कर रहा कार्रवाई की तैयारी
अडानी समूह ने कहा कि वह अमेरिकी वित्तीय अनुसंधान फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ अपनी प्रमुख कंपनी की शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के प्रयास में कार्रवाई करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहा है. रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर कायम है.
भारी गिरावट 5 दिनों में
पिछले 5 दिनों में अडानी (Adani Group) ट्रांसमिशन में 25.39 फीसदी, अदानी पोर्टर्स में 30.79 फीसदी, अदानी ग्रीन एनर्जी में 24.97 फीसदी, अदानी टोटल में 23.38 फीसदी, अदानी पावर में 9.8 फीसदी और अदानी विल्मर में 7.05 फीसदी की गिरावट आई है.
अडानी की नेटवर्थ3 दिनों में 10% से ज्यादा घटी
मीडिया रिर्पोट की माने तो पिछलें 3 दिनों में अडानी की नेटवर्थ 10% से ज्यादा घटी. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी को 1.44 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अडानी की कंपनियों के मार्केट कैप में भारी कमी आई है. इससे निवेशकों को 2.75 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.