
भिलाई- छावनी पुलिस की टीम ने सट्टा के खिलाफ छापामार कर कार्रवाई की है. सरगना सलमान के 2 अड्डे में छापामार कर 6 युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा-पट्टी से लिखी हुई पर्ची समेत नगद बरामद किया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की टीम ने छावनी और खुर्सीपार में छापा मारा है. जहां बंद कमरे में युवक लोगों से पैसा लेकर सट्टा पर्ची लिख रहे थे.
पुलिस की टीम ने छावनी से तौफीक और इमामुद्दीन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नजीर के संरक्षण में काम करना बताया है. जहां पुलिस ने युवको के पास से बड़ी मात्रा में सट्टा की पर्ची बरामद की है. पुलिस ने इनके पास से 31 हजार रुपए नगद व कई लाख की सट्टा पट्टी जब्त किया है. एक तरफ दुर्ग के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव जिले में जुआ सट्टा न चलने देने के दावे कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भिलाई शहर के बीचो बीच छावनी थाना क्षेत्र में खुले आम नियाज और नजीर लंगड़ा के गुर्गे सट्टा का अवैध कारोबार चला रहे थे. इसकी जानकारी होने के बाद भी छावनी पुलिस उनके ऊपर कार्रवाई नहीं कर रही थी. छावनी सीएसपी प्रभात कुमार को जब यह जानकारी कि कैंप क्षेत्र में कसाई मोहल्ला सहित अन्य जगहों पर सट्टा पट्टी लिखने का काम चल रहा है तो पुलिस ने वहां छापेमारी की. छापने मारी के दौरान सीएसपी प्रभात कुमार ने सट्टा कारोबार से जुड़े बड़े नाम इमरान, नजीर और सलमान सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.