
कोरबा : जिले में हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 16 वर्षीय एक युवती अपने तीन सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी, दो युवक उसका अपहरण कर खेत ले गए और वहां सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद युवती को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया. किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता 25 जनवरी को अपने दो अन्य सहपाठियों के साथ मेला देखने के नाम से घर से निकली थी. रात को तीनों वापस घर लौट रहे थे, इस दौरान आरोपी सुमन उर्फ पिंकू नेताम 24 वर्ष व शांतनू नेताम 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीछे से उसका मुंह दबा दिया और घसीट कर अपने साथ ले गए. सूने खेत में ले जाकर आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में धमकाते हुए उसे छोड़ दिया.
पीड़िता घर लौटने के बाद घटना की जानकारी स्वजनों को दी. गुरूवार को परिवार वाले उसे साथ लेकर थाना पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 376 (घ), 506, 4 पाक्सो अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया और आरोपियों की पतासाजी शुरू की. दोनों आरोपियों के लोटनापारा उतरदा में लुक छिप कर रहने की जानकारी मिली. पुलिस ने टीम बना कर 12 घंटे के अंदर घेराबंदी की और दोनों को दबोच लिया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.