दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने ऐक्ट्रैस जैकलीन फर्नांडीज को एक और बड़ी राहत दी है. उन्हें दुबई जाने की अनुमति मिल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन ने कोर्ट से दुबई में एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने की परमिशन मांगी थी. इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए दो दिन का समय मांगा था, जिस पर शुक्रवार को परमिशन दे दी गई है.

बता दें कि जैकलीन ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं. मामले में ED की जैकलीन से पूछताछ जारी है. इसलिए उन्होंने कोर्ट से विदेश जाने की परमिशन मांगी थी.
