राहुल गौतम राजनांदगांव- राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया. गणतंत्र दिवस के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.


इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया. कलेक्टर ने कहा कि हम शासकीय सेवक हैं और यह गर्व की बात है कि हमें जनसेवा करने का अवसर मिला है. यह सेवा अतुलनीय है जिसके माध्यम से अन्य व्यक्ति की पीड़ा को हम दूर कर सकते हैं. उन्होंने सभी से कहा कि कलेक्टोरेट में अपनी समस्याएं लेकर आने वाले जनसामान्य को अपना मार्गदर्शन दें और उनकी मदद करें. आगे भी ऐसे ही सेवा देने के लिए हम सभी संकल्पित रहेंगे.
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
