छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर 6 ट्रांसजेंडर्स ने परेड की है. खाकी वर्दी, हाथों में हथियार और दिल में हौसला लिए अन्य जवानों के साथ कदम से कदम मिलाया है. जगदलपुर के लालबाग मैदान में राष्ट्रध्वज को सलामी दी. बताया जा रहा है कि, बस्तर के इतिहास में यह पहला ऐसा मौका है कि, ट्रांसजेंडर्स की फोर्स में भर्ती हुई और अब उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया गया.

26 जनवरी की परेड में शामिल हुए ये सभी ट्रांसजेंडर्स बस्तरिया फाइटर्स फोर्स में हैं. हाल ही में फोर्स में इनकी भर्ती हुई है. ये सभी बस्तर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इनमें कांकेर की रहने वाली हिमांशी ने बताया कि, हमने रायपुर माना में ट्रेनिंग ली. वहीं अब हमें परेड में शामिल किया गया. यह हमारे लिए सबसे सुनहरा मौका है.
बस्तर के IG सुंदरराज पी ने कहा कि, सिर्फ बस्तर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार थर्ड जेंडर्स की फोर्स में भर्ती की गई. ट्रांसजेंडर्स को परेड में शामिल किया गया. जिससे समाज में सकारात्मक सोच का संदेश जाएगा. IG ने कहा कि, ये सभी नक्सल मोर्चे पर तैनात होंगे.
पुलिस अधिकारियों की माने तो ट्रांसजेंडर्स ने बस्तर फाइटर्स फोर्स के फिजिकल, लिखित और इंटरव्यू ये सभी टेस्ट पास किए थे. वहीं संभाग के 9 थर्ड जेंडर का चयन बस्तर फाइटर्स फोर्स के लिए किया गया. बस्तर के IG सुंदरराज पी ने बताया कि, बस्तर में पहली बार तृतीय लिंग श्रेणी के लोगों का पुलिस में चयन हुआ है. नक्सलियों के खिलाफ अब ये भी हथियार उठाएंगी.
