गरियाबंद- नगर पालिका गरियाबंद के CMO को मंत्री शिव डहरिया ने निलंबित कर दिया. दरअसल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने नगर पालिका गरियाबंद के CMO को पेंशनर संघ के लिए जमीन का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने निर्देश का पालन नहीं किया. आज गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने गरियाबंद पहुंचे मंत्री शिव डहरिया ने तत्काल प्रभाव से CMO निलंबित कर दिया.


मंत्री विश्राम गृह में विभागीय समीक्षा बैठक ले रहे थे, तभी पेंशनर मंत्री डहरिया के पास पेंशनर भवन से जुड़ी समस्या को लेकर पहुंचे. 2 माह पहले इसी मांग को लेकर जब मंत्री के पास पेंशनर पहुंचे थे. लेकिन, पालिका सीएमओ टॉमशन रात्रे को मंत्री ने भवन मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा था, लेकिन सीएमओ ने निर्देश का पालन नहीं किया. हालांकि कलेक्टर मंत्री को कहते दिखे की सीएमओ का काम अच्छा है, लेकिन मंत्री ने सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया.
