शुरू होने तथा समाप्ति होने की सूचना सायरन बजाकर दी जाएगी
केंद्र सरकार ने इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निधन की तारीख 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. भारत सरकार के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संबध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इस दिन पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा जाएगा, जिस दौरान किसी भी तरह के सामान्य कामकाज और आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी.


इस दिन स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर याद किया जाएगा. पूरा देश 2 मिनट मौन रखकर इन सभी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देगा. मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्ति होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन के जरिए दी जाएगी.
सायरन की आवाज सुनने के बाद सभी लोगों को अपनी जगह पर खड़े होकर मौन धारण करना होगा. जहां सायरन उपलब्ध नहीं होगा वहां 2 मिनट के मौन संबंधी निर्देश जारी किए जा सकते हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ दफ्तरों में लोग 2 मिनट के मौन के दौरान सामान्य रूप से अपने कामकाज में जुटे रहते हैं. इसको लेकर भी सख्ती से निर्देशों का पालन कराने के लिए आदेश दिए गए हैं. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करना है कि शहीद दिवस को गंभीरता से लिया जाए.
