दुर्ग : जिले में अवैध प्लाटिंग का खेल धड़ल्ले से जारी है. लगातार इसे लेकर प्रशासनिक महकमें में शिकायत भी हो रही है. कोहका में जमीन के विवाद और लेन-देन की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो तक पहुंच गई है. इन सबके बीच दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक ली. बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि पटवारी अपनी जिम्मेदारी को समझें.

उनके क्षेत्र में जहां कही भी अवैध प्लाटिंग हो रही, तत्काल इसकी सूचना अपने ऊपर के अधिकारियों को दें. अन्यथा अब उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के मामलों पर सख्त कार्रवाई हो. परीक्षण किया जाए कि किन इलाकों में अवैध प्लाटिंग अधिक हो रही है. बैठक में अवैध खनन, स्वास्थ्य सुविधाएं, शराब दुकानों के आसपास की सफाई व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
