दुर्ग : गणतंत्र दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय द्वारा देश भर के पुलिस अफसरों व कर्मियों को मिलने वाले गेलेंट्री अवार्ड का ऐलान कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने इसकी सूची जारी कर दी है. पुलिस मेडल फॉर गेलेंट्री अवॉर्ड के लिए इस बार दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव सहित छत्तीसगढ़ से 7 पुलिस कर्मियों का चयन किया गया है.

इसी प्रकार प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एक अफसर व पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस के लिए 10 अफसरों का चयन किया गया है. कल गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ से 17 अफसर/कर्मियों को वीरता मेडल से नवाजा जाएगा. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के साथ ही पुलिस मेडल फॉर गेलेंट्री अवॉर्ड के लिए सब इंस्पेक्टर अश्वनी सिन्हा, यशवंत साहू, उसुरु राम कोर्राम, एपीसी दिवंगत कृष्ण पाल सिंह कुशवाहा और इस्पेक्टर वैभव मिश्रा को चुना गया है.
इसी प्रकार प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एडीजी विवेकानंद सिन्हा का चयन किया गया है. इनके आलावा मेरीटोरियस सर्विस ऑफ पुलिस मेडल के लिए रायपुर आईजी अजय कुमार यादव, विलासपुर आईजी बद्रीनारायण मीणा, आईपीएस झाडूराम ठाकुर, ईओडब्ल्यू एसपी पंकज चंद्रा, एएसपी आनंद कुमार साहू, इंस्पेक्टर कमलेश्वर सिंह, कंपनी कमांडर अरुण सिंह, प्लाटून कमांडर संजय कुमार दुबे, प्लाटून कमांडर हरिहर प्रसाद, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह को चुना गया है.
