रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर पलटवार किया उन्होंने कहा पहले वह बताएं कि उनकी पार्टी में कितनी स्वीकार्यता है. हमारा तो पूरा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम चल रहा है. भारत जोड़ो इसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो. भाजपा इससे बौखलाई हुई है क्योंकि इसका कोई तोड़ नहीं है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा इल्जाम लगाया है. भाजपा पर उन्होंने प्रदेश की शांति भंग करने और हिंसा भड़काने की साजिश करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने भाजपा को लेकर कहा – इनके पास कुछ नहीं है, धर्मांतरण, साम्प्रदायिकता, दंगा फैलाना बस. युवा मोर्चा की रैली में पुलिस से मारपीट की गई. नारायणपुर में हुई घटना में भाजपा और आरएसएस के लोग जेल में हैं. ये लोग दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं. इसी कारण रासुका का विरोध कर हरे थे. छटपटा रहे हैं, उनके पांव उखड़ गए हैं छत्तीसगढ़ से, जनता ने नकार दिया है तो इसी ताक में हैं कैसे पांव जमाएं.
भाजपा लगातार कह रही है कि धान खरीदी के लिए रुपए केंद्र सरकार देती है. इसलिए मुख्यमंत्री को पीएम मोदी का शुक्रिया कहना चाहिए. इसके पलटवार में भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की जब यहां सरकार थी तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब भाजपा के लोगों ने उनका धन्यवाद दिया था क्या? तो दूसरों से क्यों उम्मीद कर रहे हैं.
भूपेश बघेल ने कहा – हमारी सरकार ने धान खरीदी 4 साल में 50 लाख से बढ़कर दुगनी कर दी है. वे तो 50-55 लाख तक भी नहीं पहुंचे थे, 12 लाख से बढ़कर 24 लाख किसान धान बेच रहे हैं. उनकी सरकार ने तो रकबा भी कम कर दिया था. भाजपा किसान विरोधी है, इसीलिए उनकी सरकार में कृषि का क्षेत्र भी काम हुआ, किसान आत्महत्या भी करने लगे थे. हमारी शासनकाल में उत्पादन दोगुना हो गया है. कांग्रेसी सरकार में लोगों का कृषि के तरफ रुझान बढ़ा है.
