बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में घर से स्कूल के लिए निकले दर्जनभर स्कूली बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गई. यहां बच्चों को स्कूल ले जा रही गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में छह बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि स्कूली वाहन में 12 बच्चे सवार थे. बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया गया. यह सड़क हादसा डौडींलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडी चौक की है.
दरअसल एक रेत से भरी हाइवा राजनांदगांव की तरफ जा रही थी, वहीं दूसरी ओर से बोलेरो मैक्स वाहन डौंडीलोहारा आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चों को लेकर आ रही थी. तभी अचानक अंडी चौक मोड़ के बाद दोनों ही गाड़ी आमने सामने हुए और स्कूल वाहन अनियंत्रित हो गई और एक खंभे से टकरा गई.
हादसे में स्कूल वाहन का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं इस हादसे के बाद बच्चे सहम गए. हालांकि सभी बच्चे सकुशल बताये जा रहे हैं. मामूली रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया.
